मुंबई: ट्रेन में खर्राटे लेने वाले लोग अकसर अपने सहयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं, लेकिन अपने खर्राटों से सबकी नींद हराम करने वाले एक यात्री को उसके सहयात्रियों ने सोने नहीं दिया. एलटीटी दरभंगा पवन एक्सप्रेस के थर्ड एसी डिब्बे में पिछले सप्ताह यह अजीब वाकया पेश आया, जब तेज आवाज में खर्राटे भर रहे एक यात्री से लोग इतने परेशान हो गए कि उन्होंने उसे कुछ घंटे न सोने की सजा दी ताकि बाकी लोग अपनी नींद पूरी कर सकें.
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक गणेश एस विरहा ने बताया कि वह सवेरे पांच बजे जबलपुर से इस गाड़ी में चढ़े तो रामचंद्र नाम के एक यात्री को उनके सहयात्रियों ने न सोने की सजा दे रखी थी क्योंकि वह इतनी जोर से खर्राटे ले रहे थे कि बाकी यात्री सो ही नहीं पा रहे थे. रामचंद्र ने शुरू में तो इस बात का विरोध किया, लेकिन कुछ देर बाद वह इस बात के लिए तैयार हो गए कि बाकी यात्री आराम से सो सकें इसलिए वह कुछ घंटे नहीं सोएंगे.
विरहा के अनुसार रामचंद्र ने इस संबंध में कोई शिकायत करने से इंकार कर दिया और बाद में सभी यात्री एक दूसरे के साथ हंसते बतियाते रहे.
Comments are closed.