चंद्रगुप्त मौर्य के सेट पर स्नेहा को मिला एक नया दोस्त

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इतिहास पर आधारित शो चंद्रगुप्त मौर्य अब और रोचक तथा ड्रैमेटिक प्रस्तुतियाँ लेकर आ रहा है, जो मौर्य राजा के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित होंगी। हर दिन नए ट्विस्ट के ज़रिए दर्शकों को टीवी से बांधे रखने वाले इस शो में इंडस्ट्री के कुछ प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। शो में चंद्रगुप्त की माता मूरा का किरदार निभा रही स्नेहा वाघ ने हाल ही में रॉन नाम के एक प्यारे पपी के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की। जो असल में उनकी एक दोस्त का है। इसे लेकर स्नेहा की दीवानगी देख सेट पर हर कोई हैरान था।

 

 चंद्रगुप्त की माता तथा पिप्पलिवन की पूर्व महारानी मूरा का किरदार निभा रही स्नेहा सेट पर अपने इस दोस्त के साथ बहुत खुश नजर आ रही थीं। डॉग्स ज्यादातर लड़कियों की कमजोरी होते हैं, लेकिन यदि कोई डॉग आपको वाकई जिंदा होने का एहसास दिला दे तो उसमें कोई खास बात है। स्नेहा कहती हैं कि बचपन में मैं डॉग्स के प्रति कुछ ज्यादा ही लगाव रखती थी। एक दिन मैं एक डॉग ले भी आई। मगर तीन दिन बाद मां ने उसे वापस करने के लिए कह दिया। मैं बहुत नाखुश थी और उस डॉग को वापस पाने के लिए पूरा हफ्ता रोती रही। हालांकि धीरे-धीरे मैंने पेट्स से दूर रहने के लिए खुद को दिमागी तौर पर तैयार कर लिया। मगर रॉन को देखते ही सभी को मेरा नया रूप नजर आया। मैं उस प्यारे से पपी के साथ खेलने से खुद को रोक नहीं पाई, तब मुझे एहसास हुआ कि खुद को पेट्स के प्रति मोह से रोक पाना बेहद कठिन है। ऐसा लगता है शायद मुझे इस सेट पर वह नया दोस्त मिला गया, जिसके साथ में कहीं भी खेल सकती हूँ।

 

 

Comments are closed.