IGI एयरपोर्ट से धरा गया तस्कर, सोने के 210 सिक्के बरामद, 45 लाख आंकी गई कीमत

नई दिल्ली । आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने विदेश से आए एक भारतीय तस्कर के पास से सोने के 210 सिक्के बरामद किए हैं। तस्कर ने पॉकेट में सिक्के छुपा रखे थे। इसकी कीमत 45 लाख रुपये से ज्यादा है। कस्टम ने सिक्के जब्त कर 29 वर्षीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

आइजीआइ एयरपोर्ट की ज्वाइंट कस्टम कमिश्नर अनुभा सिन्हा ने बताया कि 27 अक्टूबर को इटली के मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-138 एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरा एक संदिग्ध यात्री टर्मिनल-3 से बाहर निकलने की जुगत में लगा था।

शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। बाद में तलाशी लेने पर उसके पास से सोने के 210 सिक्के बरामद हुए। बरामद सिक्के का वजन 1680 ग्राम है। इसकी कीमत 45 लाख 23 हजार रुपये आंकी गई है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.