बहराइच। भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा बार्डर पर तैनात एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों व पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नेपाल से खाड़ी देश बेचने के लिए ले जाई जा रहीं छह युवतियों को बरामद कर लिया। जवानों ने सात दलालों को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 72 हजार रुपये नकद व 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। बरामद युवतियों व गिरफ्तार लोगों को नेपाल पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है।
देर शाम काठमांडू से दिल्ली जा रही लग्जरी बस को रूपईडीहा बार्डर पर एसएसबी के जवानों व एसओ आलोक राव ने चेकिंग के दौरान रोका। बस में चालक समेत सिर्फ 13 लोग ही सवार थे। इनमें छह नेपाली युवतियां भी शामिल थीं। बस में संख्या कम देखकर मौके पर मौजूद पुलिस व एसएसबी के जवानों को संदेह हुआ। एसएसबी व पुलिस ने सभी को बस से नीचे उतारकर पूछताछ शुरू की।
शुरु में तो सभी दिल्ली जाने की ही बात कहते रहे, लेकिन सख्ती करने पर युवतियों ने बताया कि उन्हें नौकरी की बात कहकर खाड़ी देश भेजे जाने के लिए ले जाया जा रहा था। नेपाल से दिल्ली फिर कुवैत भेजने की तैयारी थी। युवतियों को खाड़ी देश पहुंचाने के लिए साथ में जा रहे अशोक कुमार लांबा निवासी धनगढ़ी बांके नेपाल समेत छह अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद युवतियां नेपाल के बांके जिले की रहने वाली हैं।
बरामद युवतियों को नेपाल की माइती संस्था के सिपुर्द कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। इनके पास से बरामद 72 हजार की नकदी, 13 मोबाइल व बस को भी नेपाल पुलिस कब्जे में लेकर साथ ले गई।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.