न्यूज़ डेस्क : विपक्षी दलों, पुलिस और सेना के बीच चल रही तनातनी के साथ पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। सिंध की पुलिस और पाक सेना दोनों आमने सामने आ गए हैं। दोनों के बीच गोलीबारी भी हो रही है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, सेना-पुलिस संघर्ष में अब तक दस से अधिक लोगों की मौत बताई जा रही है। इनमें पांच सैनिक भी शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने गंभीर होते हालातों को कहीं न कहीं जनता से छिपाने की कोशिश भी शुरू कर दी है। सिंध की पुलिस और पाक सेना के बीच भीषण गोलीबारी के दौरान सेना ने पुलिस अधीक्षक आफताब अनवर को हिरासत में ले लिया।
बता दें यह मामला तब तूल पकड़ा जब पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (पीडीएम) ने 16 अक्तूबर को एक रैली आयोजित की थी। इसके बाद गुजरांवाला में जनसभा हुई थी। मरियम ने रैली में प्रधानमंत्री खान को खुलेआम ‘कायर और कठपुतली’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इमरान खान ‘अपनी नालायकी को छिपाने के लिए फौज के पीछे जाकर छिप जाते हैं।’
रैली के बाद सिंध पुलिस ने सोमवार को मरयम नवाज शरीफ के पति और पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को कराची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
वहीं, पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रांत के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों ने छुट्टी पर जाने का फैसला किया है। इनमें कम से कम दो अतिरिक्त महानिरीक्षक, सात डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और छह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हैं।
Comments are closed.