डेरा प्रकरणः एसआइटी की पूछताछ पूरी, जेल भेजे गुरमीत के गनमैन और पीए

सिरसा। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआइ अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद हुई हिंसा की साजिश के संबंध में गनमैन कर्मजीत उर्फ हैप्पी व पीए राकेश अरोड़ा से एसआइटी की पूछताछ पूरी हो गई है। इसके बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

एसआइटी ने तीन दिन पहले दोनों को अंबाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया था। पंचकूला व सिरसा में बड़े स्तर पर भीड़ जुटी थी। उपद्रव की साजिश रचने के मामले में दोनों से पूछताछ के लिए एसआइटी सिरसा लेकर आई थी।

दोनों ने पूछताछ में बताई खुद की सीमित भूमिका

एसआइटी ने तीन दिन तक दोनों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में सिरसा डेरे में हुई बैठक, बैठक में शामिल होने वाले लोग, किसके उकसाने पर भीड़ उग्र हुई, जैसे सवाल दोनों से पूछे गए। डेरा प्रमुख को सजा सुनाने के लिए पंचकूला व सिरसा में उपद्रव हुआ था। करोड़ों रुपये की संपत्ति जलाई तो सिरसा में छह लोगों की जान भी गई। कई दिन तक कर्फ्यू चला। एसआइटी की पूछताछ में गनमैन व पीए ने स्वयं को साजिश से दूर बताया। मगर यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।

Comments are closed.