सिरसा। साध्वी यौनशोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद दंगों की साजिश में गिरफ्तार हनीप्रीत से पंचकूला में हुई पूछताछ का ब्योरा सिरसा पुलिस शीघ्र मांगेगी। पंचकूला की पूछताछ से सिरसा में दर्ज केसों के मामले में महत्वपूर्ण जानकारी निकल सकती है, इसीलिए सिरसा की एसआइटी ने पंचकूला पुलिस से पूछताछ का ब्योरा साझा करने का फैसला किया है। इसी ब्योरे के आधार पर डेरा प्रबंधन के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार पंचकूला में गिरफ्तार कई अभियुक्तों ने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में साजिश रचने और यहीं पर बैठक किए जाने की बात पूछताछ में कही है। इन बयानों के आधार पर डेरा की चेयरपर्सन विपसना व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोभा से भी पंचकूला पुलिस सवाल-जवाब कर चुकी है।
हनीप्रीत से पूछताछ में भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जो कड़ी दर कड़ी जोड़ी गई हैं। अब सिरसा पुलिस पंचकूला पुलिस से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करेगी। दोनों जांचों को साझा करने से जांच में नए तथ्य जुड़ेंगे और नए सुराग हाथ लगेंगे।
हनीप्रीत से पूछताछ कर सकती है सिरसा पुलिस
दंगों व पूरी साजिश के मामले में हनीप्रीत का नाम सामने आया है। ऐसे में सिरसा पुलिस भी हनीप्रीत से पूछताछ करेगी, लेकिन यह पूछताछ तभी होगी जब पंचकुला पुलिस से वहां हुई पूछताछ से संबंधित जानकारी सिरसा पुलिस को उपलब्ध होगी और इसके बाद नई प्रश्नावली तैयार की जाएगी। सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत के अलावा डेरा प्रबंधन के कई लोगों से पुलिस पूछताछ शीघ्र करने वाली है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.