सिरसा। डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपसना इन्सां को पंचकूला पुलिस कई दिन से ढूंढ रही है, वहीं सिरसा पुलिस के नोटिस पर चेयरपर्सन सिरसा एसआइटी के समक्ष पेश हो गई। सिरसा पुलिस ने पांच घंटे में करीबन 450 प्रश्न पूछे, जिनमें सिरसा में हिंसा व डेरे का सामान बाहर जाने संबंधी सवाल प्रमुख रहे।
पूछताछ के बाद विपसना वापस चली गई। डीएसपी का कहना है कि पंचकूला पुलिस को भी पूछताछ में शामिल होने की सूचना दे दी गई। जरूरत पड़े पर नोटिस देकर चेयरपर्सन को फिर से जांच में शामिल करेंगे। इससे पहले एक बार एसआइटी विपसना से पूछताछ कर चुकी है। पंचकूला पुलिस की एक टीम लगातार डेरा सच्चा सौदा में चेयरपर्सन व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारती रही है। चेयरपर्सन अक्टूबर माह से ही भूमिगत थी।
डीएसपी अजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डेरा चेयरपर्सन से पूछताछ की गई है। सिरसा में हिंसा और डेरा से सामान बाहर जाने के बारे में जानकारी ली गई है। इसके अलावा अनेक प्रश्न भी पूछे गए हैं, जो उस दौरान हुई ङ्क्षहसा की साजिश से संबंधित रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि डेरा चेयरपर्सन से पूछताछ के लिए 200 से अधिक प्रश्न तैयार किए गए थे।
अस्थमा बढ़ने पर पूछताछ में नहीं हो सकी शामिल
पुलिस सूत्रों के अनुसार चेयपर्सन ने पुलिस के समक्ष पेश न होने पर दलील दी कि वह अस्थमा रोग से पीडि़त है। अस्थमा बढऩे के कारण वह पुलिस की पूछताछ में शामिल नहीं हो पाई, लेकिन अब उसे जहां भी बुलाया जाएगा वह हाजिर होगी। प्रश्नों के उत्तर में उसने कहा कि समझ ही नहीं आया कि क्या करें। अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। किसने क्या कर दिया कि तब जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी। विपसना ने डा. पीआर नैन के बारे में कहा कि वह उनके संपर्क में नहीं है, लेकिन विश्वास है कि वह भी जल्द ही जांच में शामिल होंगे।
चेयरपर्सन विपसना से पूछे गए प्रमुख सवाल
1. एसआइटी ने पूछा कि सिरसा में ङ्क्षहसा की साजिश किसने रची?
2.हिंसा में कौन लोग शामिल थे?
3. कौन भीड़ का नेतृत्व कर रहा था और किसने शहर की ओर बढऩे का आदेश दिया?
4. डेरा का सामान कहां गया?
5.कौन ले गया और कैसे ले जाया गया?
एसआइटी सूत्रों के अनुसार अधिकतर सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। ऐसे में फिर से विपसना से पूछताछ से इनकार नहीं किया जा सकता।
Comments are closed.