सिंगापुर ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के उन के बीच होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए सेंटोसा द्वीप का एक विशेष क्षेत्र तय किया है. दुनिया भर के 2,500 से ज्यादा पत्रकारों के शिखर वार्ता कवर करने की उम्मीद है. मंगलवार (5 जून) को गवर्नमेंट गजट ऑनलाइन में प्रकाशित एक सार्वजनिक आदेश में शिखर सम्मेलन के लिए दूसरे क्षेत्र के नाम की घोषणा की. इससे पहले 12 जून को होने वाली शिखर वार्ता के लिए एक विशेष आयोजन क्षेत्र के रूप में शांगरी- ला होटल के पास के इलाके की घोषणा की थी.
10 से 14 जून के बीच इन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे. इन इलाकों के भीतर एक विशेष जोन होगा जहां लोगों एवं वाहनों की कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी. सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्रालय को मिले पंजीकरणों की संख्या के मुताबिक स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार मीडिया के 2,500 से ज्यादा लोगों के शिखर वार्ता कवर करने की उम्मीद है.
The venue for the Singapore summit between US President Donald Trump and North Korea's leader Kim Jong Un will be the Capella Hotel on Sentosa Island: White House pic.twitter.com/JbAASQ2TZV
— ANI (@ANI) June 5, 2018
Comments are closed.