सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन की कमाई: सलमान खान की फिल्म ने कमाई में धीमी गति दिखाई

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर ने रिलीज के पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है। 11वें दिन भी फिल्म कोई खास उछाल नहीं दिखा पाई और इसकी बॉक्स ऑफिस पर स्थिति थोड़ी कमजोर होती नजर आ रही है।

शुरुआती कमाई ने बटोरी सुर्खियाँ

सिकंदर ने पहले दिन ही ₹30.06 करोड़ की ओपनिंग करके बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी। पहले सप्ताह में फिल्म ने कुल ₹105.18 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जिससे यह सलमान खान की लगातार 18वीं ₹100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई।

दूसरे हफ्ते में गिरावट

हालांकि दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है। 11वें दिन तक फिल्म मुश्किल से ₹108-110 करोड़ के आसपास पहुंची है। यह गिरावट दर्शकों की घटती दिलचस्पी और अन्य फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर के कारण मानी जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला

फिल्म को मोहनलाल की एल2: एम्पुरान जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा, सनी देओल की जाट जैसी आगामी फिल्मों की रिलीज भी सिकंदर की कमाई पर असर डाल सकती है। दर्शकों की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं और मल्टीस्टारर फिल्मों के बीच में टिके रहना किसी भी फिल्म के लिए चुनौती बन गया है।

Comments are closed.