श्री गंगानगर, जनवरी, 2019: राजस्थान के गांवों के सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत की अग्रणी एग्री इनपुट कंपनी सिंजेंटा इंडिया ने मंगलवार को राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के राजोडी में अद्वितीय सामुदायिक स्वच्छ पेयजल परियोजना एवं सौर परियोजना का उद्घाटन किया।
इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन, केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री, श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इसमें स्थानीय सरकार और संस्था वाटर लाइफ की भी भागीदारी है।
प्रोजेक्टों का उद्घाटन करते हुए श्री मेघवाल, ‘‘हमें इन अभियानों की खुशी है और सिंजेंटा इंडिया एवं वाटरलाईफ को इसकी बधाई देते हैं। इस क्षेत्र में पानी एक बड़ी समस्या है। मुझे विश्वास है कि यह सामुदायिक कार्यक्रम इस गांव के लोगों के जीवन की क्वालिटी में काफी सुधार करेगा। इसी तरह, सौर लाईटें हमारे पर्यावरण की सुरक्षा करेंगी।’’
पानी की गुणवत्ता के मामले में भारत में सबसे ज्यादा चुनौतियों वाले क्षेत्रों में से एक राजस्थान है। राज्य के 90 फीसद से ज्यादा गांव पानी के लिए भूमिगत जल पर आश्रित हैं। हालांकि देश भर के सभी जिलों में भूमिगत जल की गुणवत्ता की अलग-अलग समस्याएं हैं।
राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में 500 से अधिक गांव और तीन लाख से अधिक आबादी है। स्थानीय लोग पानी से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जैसे अत्यधिक खारापन, सीमा पर फ्लोराइड का स्तर आदि। इससे माइक्रोबियल संक्रमण होता है और कभी न ठीक होने वाली बीमारी फ्लोरोसिस व जलजनित कई बीमारियां हो सकती हैं।
इन समस्याओं के मद्देनजर सिनजेंटा ने अभियान आई- क्लीन (साफ सफाई (क्लीनलिनेस), सीखना (लर्निंग), शिक्षा (एजुकेशन), जागरूकता (अवेयरनेस) और नया आवास (न्यू हैबीटेट)) हैं। इस अभियान की पहल के तहत राजस्थान के गंगानगर जिले के राजोडी गांव के लोगों का जीवनस्तर सुधानरे के लिए सामुदायिक जल परियोजना की शुरुआत की गई है।
परियोजना में भूमिगत जल का संरक्षण और भूमिगत जल का स्तर बढ़ाया जाएगा। साथ ही खाद्य पदाई व जल की स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा। इस परियोजना का ध्येय स्वच्छता की अच्छी आदतों को प्रोत्साहित करना है। सामाजिक जागरूकता का कार्यक्रम आई-क्लीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरणा मिली है।
परियोजना का उद्घाटन करते हुए डाॅ. के. सी. रवि, वाईस प्रेसिडेंट, बिज़नेस सस्टेनेबिलिटी (साउथ एशिया), सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस वाटर प्लांट में मल्टी-स्टेज़ फिल्ट्रेशन प्रक्रिया है, जो माईक्रोबियल पानी, टीडीएस एवं सभी केमिकल्स का उपचार करती है। यह सुरक्षित एवं स्वच्छ पानी डब्लूएचओ एवं आईएस10500 के मापदंडों के अनुसार प्रदान करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वाटरलाइफ इंडिया इसका क्रियान्वयन सहयोगी है और अगले 10 साल तक प्लांट की देखभाल व संचालन करेगा ताकि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहे और इससे समुदाय लंबे समय तक लाभान्वित हो।’’
उन्होंने आगे बताया, ‘‘सुरक्षित, साफ और मीठा पानी का इस्तेमाल करने से कम लोग बीमार पड़ेंगे और इससे जलजनित बीमारियों के कारण होने वाले दवाई के खर्चे में भी कटौती आएगी।’’
राजोडी गांव के निवासियों को न केवल स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल लाभान्वित करेगा, बल्कि सिंजेंटा इंडिया ने राजस्थान इलेक्ट्रिक एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड के द्वारा स्कूलों को 20 सौर लाईटें एवं पाॅवर बैक अप भी प्रदान किया है।
डाॅ. रवि ने कहा, ‘‘कुल 10.8 किलोवाट बिजली उत्पादन करने वाले 120 वाॅट के 90 सोलर पैनल हैं। इस बिजली से स्कूल की लाईटें, पंखें, कंप्यूटर और वाटर पंप चलते हैं।’’
सिंजेंटा के बारे में
सिंजेंटा अग्रणी कृषि कंपनी है। यह किसानों को उनके उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के लायक बना रही है ताकि वैश्विक खाद्य सुरक्षा बेहतर हो। इसके लिए फसलों के साॅल्यूशंस के लिए वैश्विक स्तर के वैज्ञानिक व अविष्कारों को मुहैया करवाती है। संस्था के 28,000 से अधिक लोग 90 से अधिक देशों में फसलों के पैदा करने के तरीके को बेहतर करने पर कार्य कर रहे हैं। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि जमीन की घटती उर्वरा शक्ति को रोकेंगे। जैव विविधता को बढ़ावा देंगे और गांवों में सामुदायिक विकास के बढ़ाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – ूूूण्ेलदहमदजंण्बवउ एवं ूूूण्जूपजजमतण्बवउध्ैलदहमदजं।
Comments are closed.