सिद्धू मुझे हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते है : कैप्टन अमरिंदर सिंह

न्यूज़ डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिद्धू के बीच चल रही तल्खी अब खुलकर सामने आ गई है। सीएम ने इस मामले में एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया।
कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिद्धू के साथ मेरी कोई जुबानी जंग नहीं है। सिद्धू महत्वाकांक्षी हैं, अच्छी बात है। लोग महत्वाकांक्षी होते हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। उनके और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं। अगर वो मुझे हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो ये उनकी इच्छा है। अपना इरादा है।
गौरतलब है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू एक तरफ तो पार्टी के प्रचार के तहत भाजपा को हर मोर्चे पर घेर रहे हैं।

वहीं पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधने का मौका नहीं चूक रहे। गुरुवार को उन्होंने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान को मूक समर्थन दे दिया, जिसमें नवजोत कौर ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और आशा कुमारी ने उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं मिलने दिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी पत्नी के बयान को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने सीधे तौर पर कैप्टन और आशा कुमारी पर कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन अपने जवाब में कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन इतना जानते हैं कि उनकी पत्नी सच बोलने का दम रखती हैं और वे कभी झूठ नहीं बोलतीं।

उल्लेखनीय है कि नवजोत कौर सिद्धू ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के लिए टिकट के लिए आवेदन किया था। लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया। बाद में उन्हें बठिंडा से चुनाव लड़ाने की चर्चा शुरु हुई लेकिन नवजोत कौर ने बठिंडा या अन्य किसी भी सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। नवजोत सिद्धू ने पत्रकारों के अन्य सवालों के जवाब में भी कैप्टन या किसी अन्य कांग्रेसी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन अपनी बात कहने में कोई गुरेज भी नहीं किया।

 
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिद्धू के बीच चल रही तल्खी अब खुलकर सामने आ गई है। सीएम ने इस मामले में एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया। कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिद्धू के साथ मेरी कोई जुबानी जंग नहीं है। सिद्धू महत्वाकांक्षी हैं, अच्छी बात है। लोग महत्वाकांक्षी होते हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। उनके और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं। अगर वो मुझे हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो ये उनकी इच्छा है। अपना इरादा है।
कैप्टन को हर मोर्चे पर घेर रहे हैं सिद्धू
गौरतलब है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू एक तरफ तो पार्टी के प्रचार के तहत भाजपा को हर मोर्चे पर घेर रहे हैं।

वहीं पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधने का मौका नहीं चूक रहे। गुरुवार को उन्होंने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान को मूक समर्थन दे दिया, जिसमें नवजोत कौर ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और आशा कुमारी ने उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं मिलने दिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी पत्नी के बयान को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने सीधे तौर पर कैप्टन और आशा कुमारी पर कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन अपने जवाब में कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन इतना जानते हैं कि उनकी पत्नी सच बोलने का दम रखती हैं और वे कभी झूठ नहीं बोलतीं।

उल्लेखनीय है कि नवजोत कौर सिद्धू ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के लिए टिकट के लिए आवेदन किया था। लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया। बाद में उन्हें बठिंडा से चुनाव लड़ाने की चर्चा शुरु हुई लेकिन नवजोत कौर ने बठिंडा या अन्य किसी भी सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। नवजोत सिद्धू ने पत्रकारों के अन्य सवालों के जवाब में भी कैप्टन या किसी अन्य कांग्रेसी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन अपनी बात कहने में कोई गुरेज भी नहीं किया।

 

Comments are closed.