छिंदवाड़ा : शहर की होनहार विद्यार्थी तथा मनोज पटेल की पुत्री श्रुतिका पटेल ने वर्ष 2017-18 में रामदेव बाबा कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग नागपुर से बीई इलेक्ट्रीकल्स की परीक्षा में सीजी पीए में 9.91स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनकी इस सफलता पर गत् दिवस रामदेव बाबा कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में आयोजित समारोह में प्रदेश मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडनवीस, तामिलनाडू के राज्यपाल वनवारी लाल पुरोहित के उपस्थिति में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
श्रुतिका की प्रारंभिक शिक्षा शहर के फस्टस्टेप स्कूल से हुई थी। अपनी उपलब्धि का श्रेय श्रुतिका ने कॉलेज के स्टॉफ तथा माता अंजली पटेल तथा अपने पिता को दिया है।
Comments are closed.