बिग बॉस : सीजन 12 के प्रतिभागी श्रीसंत का रवैया शुरु से ही भड़कने और भागने वाला रहा है। इस कारण वो बात कम और गुस्सा ज्यादा करते देखे गए, वहीं बात-बात पर उन्हें रोना भी आ जाता है। ऐसे में वो लगातार कहते रहे कि उन्हें तो वापस घर जाना है, इसलिए उन्हें एक अन्य प्रतिभागी ने नॉमीनेट कर दिया था,
जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें भजन गायक अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रुम में रख दिया। उम्मीद थी कि यहां से वो गेम को अच्छी तरह देख सकेंगे और वापस घर में आने के बाद अच्छे से गेम को खेलेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका है। दरअसल लग्जरी बजट टास्क के दौरान श्रीसंत आदत के मुताबिक रोमिल चौधरी से भिड़ गए।
इसके बाद उन्होंने टास्क करने से ही मना कर दिया और हद तब हो गई जबकि वो घर से भागने की कोशिश करते देखे गए। वैसे उनके ऐसा करने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह पहली बार नहीं हुआ है जबकि श्रीसंत ने गेम को बीच में छोड़ा हो और घर जाने की जिद बच्चों की तरह की हो। बहरहाल उनका घर से भागने वाला कदम जरुर पुराने सीजनों की याद जरुर ताजा करा गया। दरअसल घर से भागने के लिए वो जेल के ऊपर की दीवार पर चढ़ते दिखे।
इस बीच बाकी घरवालों ने उन्हें शांत करने की भरसक कोशिश की, लेकिन श्रीसंत किसी की बात नहीं माने और आगे बढ़ते चले गए। श्रीसंत के गुस्से का शिकार रोमिल भी हो चुके हैं, जिन्हें उन्होंने गालियां भी बकीं जिसके जवाब में रोमिल ने कहा कि गाली तो वो भी दे सकते हैं। इस पर श्रीसंत कहते हैं कि वो तो अपने आपको गाली दे रहे थे,
इस पर रोमिल भी कहते हैं कि वो भी अपने आपको इससे भद्दी गालियां दे सकते हैं। इस प्रकार श्रीसंत गालियां देते और गुस्सा करते देखे जाते हैं, जिससे दर्शकों को लगता है कि अब वो घर वापस जाकर ही मानेंगे, इससे कम में बात बनने वाली नहीं है।
Comments are closed.