श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने राष्ट्रीय बिक्री मुख्यालय का कार्यालय इंदौर में खोला है

 लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मध्य और उत्तर भारत में पैठ बढ़ाने के लिए इंदौर में खोला अपने राष्ट्रीय बिक्री मुख्यालय का कार्यालय 2017-18 में 587 शाखाओं के नेटवर्क को देगी मजबूती अगले वित्त वर्ष (2018-19) में पूरे भारत में खोलेगी 50 से अधिक नई शाखाएं और 200 ग्रामीण केंद्र l

इंदौर, जनवरी, 2018ः निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने राष्ट्रीय बिक्री मुख्यालय का कार्यालय इंदौर में खोला है। आगरा-मुंबई रोड पर स्थित प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्र विजय नगर में यह कार्यालय 12,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में खोला गया है। यह कार्यालय पूरे भारत में बिक्री और कारोबार विकास पर ध्यान देगा और मध्य तथा उत्तरी क्षेत्र पर इसका खास ध्यान होगा। इंदौर में श्रीराम लाइफ इंश्योरें के इस नए कार्यालय में बिक्री तथा कारोबार विकास टीम के वरिष्ठ अधिकारी बैठेंगे और 100 सीट का काॅल सेंटर भी होगा ताकि भारत की हिंदी पट्टी से नजदीकी रखने वाले और तेजी से बढ़ रहे मध्य भारतीय बाजारों में ग्राहकों की सेवा की जा सके।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन, इस कार्यालय का नेतृत्व करेंगे जो केंद्र और उत्तरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के साथ भारत की बिक्री और व्यवसाय विकास केंद्र का केंद्र होगा। कंपनी का ध्यान मध्य तथा उत्तरी क्षेत्र पर रहेगा, जहां भारत की 60 प्रतिशत आबादी बसती है। इससे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कंपनी की पैठ भी मजबूत होगी। फिलहाल दक्षिणी बाजार तथा शेष भारत का इसमें 50-50 प्रतिशत योगदान रहता है।श्री मनोज जैन, प्रबंध निदेशक, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने इन उत्तरी राज्यों में अपने वितरण नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया है और इस वर्ष अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

अगले वर्ष 200 से अधिक ग्रामीण केंद्र स्थापित करने की हमारी योजना है, जिनके पास ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने लायक तकनीकी क्षमता होगी। आगे चलकर हम कम खर्च वाले वितरण माॅडलों के जरिये मध्य एवं उत्तरी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने का प्रयास करेंगे।”वितरण नेटवर्क बढ़ाने के पीछे श्रीराम लाइफ का एकमात्र उद्देश्य पूरे भारत में आम आदमी के तबके तक यानी मध्य एवं निम्न वर्ग के लोगों तक पहुंचना है क्योंकि सबसे निचले पायदान पर खड़ी जनता तक पहुंचने से देश में बीमा की पैठ गहरी होगी। श्रीराम लाइफ इन बाजारों में अभी तक अनछुई संभावना पर ध्यान देती रहेगी, जिससे इस क्षेत्र के योग्य ग्राहकों को वित्तीय समावेशन के रूप में जीवन बीमा के महत्वपूर्ण उत्पाद हासिल हो जाएंगे। इतना ही नहीं, बढ़ती जीवन प्रत्याशा, उपयुक्त बचत और निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिक मौकों से भारत में जीवन बीमा उत्पादों की मांग बढ़ने का अनुमान है।पिछले 3 वर्षों में श्रीराम लाइफ ने पूरे देश में अपने शाखा नेटवर्क का तेज विस्तार किया है, जिससे कंपनी को सालाना 28 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर से वृद्धि करने में मदद मिली है।श्रीराम लाइफ को इस वर्ष कुल प्रीमियम में लगभग 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इस समय पाॅलिसी की संख्या के लिहाज से शीर्ष 7 जीवन बीमा कंपनियों में शामिल है।

श्रीराम लाइफ इश्योरेंस के बारे मेंश्रीराम लाइफ इश्योरेंस कंपनी (एसएलआईसी) वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भारत के सबसे सम्मानित कारोबारी समूहों में से एक श्रीराम समूह की बीमा इकाई है। समूह कम आय वर्ग वाले परिवारों और छोटे कारोबारियों के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे रहा है। श्रीराम लाइफ इश्योरेंस ने 2006 में कारोबार शुरू किया था। एसएलआईसी सनलाम और श्रीराम समूह का संयुक्त उपक्रम है। श्रीराम लाइफ इश्योरेंस का लक्ष्य देश के कोने-कोने में बीमा सेवाएं मुहैया कराना है। भारती में कंपनी के 604 नेटवर्क दफ्तर हैं। 

Comments are closed.