श्रीदेवी याद आईं तो आंखें नम हो गईं

टीवी पर पिछले रविवार को आईफा अवार्ड्स 2018 का शानदार आगाज हुआ। फिल्मी सितारों से सजी महफिल को देखने वालों ने देखा कि किस तरह से खुशी और उत्साह का माहौल एक दम से गमगीन हो गया। जी हां एक ऐसा स्पेशल मूवमेंट जिसके चलते अधिकांश लोगों की आंखें नम हो गईं। यह वो अवसर था जबकि दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को सम्मान दिया गया।

अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर अनिल कपूर मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि ‘श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं।’ इसी दौरान बोनी कपूर स्टेज पर बेटे अर्जुन कपूर के साथ पहुंचे। अवार्ड लेते हुए बोनी कपूर काफी भावुक नजर आए। अपनी भावनाओं को वो रोक नहीं पाए और रोने लगे। यह देख वहां मौजूद तमाम सिने कलाकारों और चाहने वालों की आखें भी नम हो गई।

यहां अनिल कपूर भाई बोनी के गले लगकर रोए और उन्हें श्रीदेवी का अवॉर्ड दिया। इस अवसर पर बोनी ने कहा कि ” इस पल मैं काफी भावुक हो रहा हूं। अपनी जिंदगी के हर पल, हर सेकंड में बल्कि अभी भी फील करता हूं कि वो मेरे आसपास ही हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इस वक्त मैं क्या कहूं। मैं सभी से कहूंगा कि आप मेरी बेटी जाह्नवी,

अर्जुन कपूर की बहन को भी श्रीदेवी की तरह प्यार दें।” गौरतलब है कि इस दौरान मंच पर अमर सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने श्रीदेवी को याद करते हुए अपनी बात रखी। बहरहाल तमाम लोगों के बीच मंच पर मौजूद अर्जुन कपूर भी रोते दिखे, ऐसा लगा पूरा माहौल ही गमगीन हो गया है। आईफा का यह पल किसी को भी भुलाए नहीं भूलेगा।

Comments are closed.