-बोनी ने कहा कि पहले मॉडल बनना चाहती थी खुशी
मुंबई । बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने आखिरकार ‘धड़क’ से बॉलिवुड डेब्यू कर लिया, जिसमें उनके ऑपोज़िट ईशान खट्टर हैं। अब खबर है कि जाह्नवी की छोटी बहन खुशी भी अपनी बड़ी बहन से प्रेरित होकर ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं।
जाह्नवी की परफॉर्मेंस जहां कुछ लोगों को पसंद आई, वहीं कुछ लोगों ने उनकी तुलना मां श्रीदेवी से करते हुए उनके परफॉर्मेंस को अच्छा नहीं बताया।अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा ही जाह्नवी और खुशी के पापा ने बताया है। ‘धड़क’ के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने बताया था कि उनकी मां श्रीदेवी चाहती थीं कि खुशी एक ऐक्टर बने और वह (जाह्नवी) डॉक्टर बने।रिपोर्ट की मानें को उनके पापा बोनी कपूर ने कहा है
कि उन्होंने जाह्नवी को फिल्म के लिए प्रेरित नहीं किया, बल्कि उन्होंने हमेशा इस चीज के लिए सपॉर्ट जरूर किया कि जो वह करना चाहती हैं वह करे। उनका मानना है कि जिसमें जो नैचरल गुण है उसे दबाना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें तब तक इस बात का एहसास नहीं था
कि अर्जुन कपूर में एक अच्छा ऐक्टर बनने की क्वॉलिटी है, जब तक उन्हें सलमान खान ने नहीं बताया। अपनी बड़ी बेटी अंशुला के बारे में उनका कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ाई को लेकर काफी फोकस है। खुशी के बारे में बोनी ने कहा कि वह पहले मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन अब उसका ध्यान ऐक्ट्रेस बनने की ओर जा रहा है।
Comments are closed.