श्री वैष्ण्व वाणिज्य महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘‘भारत-अभिनंदन – 2019’’ सफलतापूर्वक सम्पन्न

न्यूज़ डेस्क : अपनी आलोचना का जवाब अपनी प्रतिभा से दे’’ – पद्मश्री सुषीलजी दोषी l कुटनीति एवं आर्थिक रूप से देश को समृद्ध बनाने का आह्वाह किया’’ – डाॅं. जयंतीलालजी भण्डारी

 

  श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह ‘भारत-अभिनंदन – 2019’ धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री श्री सुषीलजी दोषी, प्रख्यात खेल समीक्षक एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल कमेन्टेटर ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयंतीलालजी भण्डारी, सुप्रसिद्ध षिक्षाविद् को आमंत्रित किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।   कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्मश्री श्री सुषीलजी दोषी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ’’व्यक्ति में आपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिये, लोकप्रिय व्यक्ति होने के बजाये अच्छा इंसान होना चाहिये।’’  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जयंतीलालजी भण्डारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘ यह देश का ऐसा पहला वार्षिकोत्सव है जो विंग कमान्डर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित है’’    श्री वैष्णव ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री वैष्णव विद्यापीठ विष्वविद्यालय के कुलाधिपति         श्री पुरूषोत्तमदासजी पसारी ने श्री वैष्णव ट्रस्ट एवं उसकी गतिविधियों की जानकारी दी तथा वार्षिकोत्सव पर अपनी शुभकामनाऐं भी प्रेषित की।   महाविद्यालय के प्रबंध वर्ग की ओर से अध्यक्ष श्री मनोहरजी बाहेती ने महाविद्यालय की गत 52 वर्षो की लगातार उपलब्धियों के बारे में बताया।  महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅं. परितोष अवस्थी ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का विवरण दिया। 

 

   (2)
  उद्बोधन की इस कड़ी के पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग छटा बिखेरी। गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, देषभक्ति गीत आदि गीतों पर अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से दर्षकों को मंत्रमुग्ध किया। महाविद्यालय के विद्यार्थी कु. तुहीना एवं समूह ने देषभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर एवं निर्मल गौड़ ने एकल गीत प्रस्तुति से समा बांध दिया।

 

  महाविद्यालय के प्राध्यापक – डाॅं. जितेन्द्र तलरेजा, डाॅं. नम्रता खण्डेलवाल डाॅं. दीपक तरेटिया  एवं डाॅं. मनीष दुबे को उनकी विषिष्ट उपलब्ध्यिों पर सम्मानित किया गया। 
विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम के पष्चात महाविद्यालय में आयोजित वर्षभर की गतिविधियों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजयी एवं मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमे शैक्षणिक, सह-षैक्षणिक, सांस्कृतिक, रांगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताएॅं प्रमुख रूप से सम्मिलित थी। आयोजन में सत्र 2018-19 में बी.काॅम में विष्वविद्यालय में प्राविण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी विद्यार्थियों केे साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में विजयी लगभग 300 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन के दौरान विजयी विद्यार्थियों के साथ अन्य विद्यार्थियों में भी अभूतपूर्व उल्लास देखने को मिला।   समारोह का संचालन प्रो. विभोर ऐरन ने किया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅं. परितोष अवस्थी, समन्वयक डाॅं. पी.वाय. मिश्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा अन्य सभी प्राध्यापकगण एवं स्टाॅफ सदस्यों का योगदान रहा। आभार प्रदर्षन प्रबंध समिति के सचिव श्री देवेन्द्रकुमारजी नागर ने किया।      

 

Comments are closed.