श्री सर्बानंद सोनोवाल 24 फरवरी को विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में कई पत्तन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग व आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल 24 फरवरी 2022 को विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में कई पत्तन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री गति शक्ति के तहत लॉजिस्टिक्स लागत में कटौती, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और मैरीटाइम इंडिया विजन- 2030 के अनुरूप स्थानीय वस्तुओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की पहल से संबंधित हैं।
केंद्रीय मंत्री 23 फरवरी को प्रतिष्ठित सागरमाला परियोजना के तहत तटीय सामुदायिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण आधार के रूप में कुशल मानव संसाधन प्रदान करने के लिए विशाखापत्तनम में कौशल विकास सुविधा- सीईएमएस (समुद्री और पोत निर्माण में उत्कृष्टता केंद्र) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा श्री सोनोवाल भारतीय ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
Comments are closed.