श्री संजय कुमार ने सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में कार्यभार संभाला

श्री संजय कुमार ने आज शास्त्री भवन, नई दिल्ली में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।

पदभार ग्रहण करने के बाद  श्री कुमार ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिस दौरान उन्होंने विभाग, एवं स्वायत्त निकायों के कामकाज और स्कूली शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन, शिक्षकों के क्षमता निर्माण, स्कूलों में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं, और प्रधानमंत्री के आगामी संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर विचार-विमर्श किया गया।

श्री कुमार ने कहा कि वह देश के प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और किफायती शिक्षा प्रदान करने में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

Comments are closed.