श्री पितरेश्वर हनुमान धाम – स्वामी श्री अवधेशानंद जी ने कहा अद्भुत, अप्रतिम और अवर्णनीय है ये स्थल     

 इंदौर, फरवरी . श्री पितरेश्वर हनुमान धाम पर साधु- संतों की दिव्य उपस्थिति में शिव पुराण, रामकथा और अतिरुद्र महायज्ञ के वेदमंत्रो की पवित्र ध्वनि के बीच आज हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की विराट प्रतिमा के दर्शन कर यज्ञ- स्थल की परिक्रमा की. भक्तों के बीच जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद जी पहुंचे. भगवान के दर्शन कर उन्होंने कहा कि कैलाश जी ने अपने संकल्प से इस स्थल को अद्भुत और अप्रतिम तीर्थ में बदल दिया है. ये तीर्थ पूरे विश्व में अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा.

 

सबसे सरल है शिव को प्रसन्न करना

श्री पितरेश्वर हनुमान धाम पर शिव पुराण कथा का वाचन करते हुए महामंडलेश्वर साध्वी मान कनकेश्वरी देवी ने कहा कि भगवान शिव भोले-भंडारी है. उन्हें प्रसन्न करना सबसे आसान है. वे अपने भक्तों से सिर्फ समर्पण की आस करते है.सच्चे मन से कोई एक लोटा जल चढ़ा दे तो उस पर भी भोलेबाबा प्रसन्न हो जाते है. भांग धतूरा जो किसी देबता को नहीं चढ़ा सकते वो श्रद्धा से उन्हें चढ़ा दो तो पूरे मन से स्वीकार कर लेते है. हमको शिव से स्वीकार्यता का भाव सिखाना चाहिए.   

 

जन्मभूमि को स्वर्ग से भी श्रेष्ठ मानते थे भगवान राम, उन्हें आदर्श मानकर करें देश की आराधना

ब्रह्मऋषि उत्तम स्वामी जी महाराज ने भगवान राम के चरित्र को हर युग और हर काल का आदर्श बताया. भगवान के अलौकिक व्यक्तित्व की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि लंका पर चढ़ाई के पहले ही उन्होंने विभीषण का राज्याभिषेक कर दिया था. उन्हें सोने की लंका का कोई मोह नहीं था अपनी मातृभूमि अयोध्या उनके लिए स्वर्ग से बढाकर थी. उन्होंने कहा कि हमें भगवान रमा को आदर्श मानकर अपनी मातृभूमि की  आराधना करनी चाहिए. श्री श्री विद्याधाम के आचार्य महामंडलेश्वर श्री चिन्मयानंद जी महाराज के सान्निन्ध्य में चल रहे अतिरुद्रमहा यज्ञ में आज हजारों श्रद्धालुओं ने गौघृत से बनी हवं सामग्री और प्रसाद की आहुति समर्पित की.

 

श्रद्धालुओं ने किया अवधेशानंद जी का स्वागत

जूना पीठाधीश्वर आचार्य श्री अवधेशानंद जी का स्वागत कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती आशा विजयवर्गीय,रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, हरिनारायण यादव, राजेन्द्र राठौर, चंदूराव शिंदे,महेश दलोत्रा, सुमित मिश्रा, दिनेश शर्मा  आदि ने किया. आज श्री पितरेश्वर धाम पर पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हेमंत पाल भी पहुंचे. उन्होंने भी संतों से आशीर्वाद लिया.

 

आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

भाजपा के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि  वैदिक विधि-विधान से संतों ने प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के पूर्वसंस्कारों को संपन्न किया. शुक्रवार को नेत्र उद्घाटन के बाद प्रतिमा में हनुमान जी विराजित होंगे.

Comments are closed.