श्री नितिन गडकरी ने नागपुर में 720 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 547-ई के सावनेर-धापेवाड़ा-गोंडखेरी खंड का उद्घाटन किया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नागपुर में 720 करोड़ रुपए की लागत वाले 28.88 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 547-ई के सावनेर-धापेवाड़ा-गौंडखैरी खंड का उद्घाटन किया।

IMG_256

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गडकरी ने कहा कि ग्रीनफील्ड बाईपास, बड़े पुल, रेलवे फ्लाईओवर के साथ-साथ वाहनों के अंडरपास, ओवरपास, दोनों तरफ बस शेल्टर जैसी विभिन्न विशेषताओं से परिपूर्ण यह राजमार्ग खंड इस क्षेत्र में यातायात की समस्या को दूर करेगा और नागरिकों के लिए सुगम एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

IMG_256

 

श्री नितिन गडकरी ने कहा कि सावनेर-धापेवाड़ा-गौंदाखैरी खंड को चार लेन का बनाने से तीर्थयात्रियों को अदासा के प्रसिद्ध गणेश मंदिर और क्षेत्र के धापेवाड़ा में विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि चंद्रभागा नदी पर नया 4 लेन का पुल धापेवाड़ा में ट्रैफिक जाम से राहत देगा और यात्रा को सुरक्षित बनाएगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के कृषि और स्थानीय उत्पादों की बड़े बाजारों तक पहुंच कायम करने में आसानी होगी।

IMG_256

 

श्री गडकरी ने कहा कि गोंडखैरी और चिंचभवन क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक पार्कों में वृद्धि होगी। साथ ही नागपुर शहर को भोपाल, इंदौर से मुंबई, हैदराबाद आने-जाने वाले भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

Comments are closed.