केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, कुलपति, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर की लिखित पुस्तक “बिरसा मुण्डा—जनजातीय नायक” का विमोचन किया। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री प्रधान ने कहा कि यह पुस्तक भगवान बिरसा मुण्डा के संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में वनवासियों के योगदान को सामने लाने का एक व्यापक प्रयास है। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्मृति में स्वतंत्रता के गुमनाम नायकों की कहानी को अंकित करने का प्रयास करने के लिए प्रो. आलोक चक्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास और लोगों को ऐसी कहानियों को सामने लाने के लिए प्रेरित करेंगे।
Comments are closed.