शिवानन्द तिवारी अब लालू की पार्टी के उपाध्यक्ष

पटना: राजनीतिक संन्यास ले चुके जदयू और राजद दोनों से निकले गए पूर्व संसद शिवनाद तिवारी को लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है l यह शिवनाद तिवारी ही थे जिन्होंने महागठबंधन टूटने किआ बाद लालू की तारीफ की थी l  साथ ही उन्होने नितीश को चेतावनी भी दी थी l 

शिवानन्द तिवारी के बेटे राजद से विधायक है l शिवानन्द तिवारी पहली बार 1997 मे समता पार्टी से चुनाव जीत कर विधानसभा गए थे l उस के बाद उन्हे पार्टी विरोधी गतिबिधियों के कारन पार्टी से निकल दिया गया था l उसके बाद तिवारी लालू की पाटी मे शामिल हो गए परन्तु वह से भी उन को निकल दिया गया उस के बाद उन्होने नितीश का हाथ पकड़ लिया था l तब नितीश ने उनको पार्टी प्रवक्ता बनाया और राज्यसभा भी भेजा l परन्तु शिवनाद तिवारी हमेशा अपनी जरुरत और सहूलियत के हिसाब से पार्टी बदलते रहे और कभी भी किसी के विश्वसनीय रहते हुए भी नहीं रहे l 

 

 

Comments are closed.