शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 47,499 करोड़ बढ़ा

नई ‎दिल्ली । बीते सप्ताह देश की प्रमुख दस में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 47,498.74 करोड़ रुपए बढ़ा। इनमें सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई। जबकि मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण इस अवधि में घटा है।

रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 17,270 करोड़ रुपए बढ़कर 7,63,053 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,598 करोड़ रुपए बढ़कर 5,73,232 करोड़ रुपए, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,317 करोड़ रुपए बढ़कर 7,63,360 करोड़ रुपए, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 5,221 करोड़

रुपए बढ़कर 2,71,709 करोड़ रुपए, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,609 करोड़ रुपए बढ़कर 3,02,545 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,307 करोड़ रुपए बढ़कर 3,72,460 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 177.47 करोड़ रुपए बढ़कर 3,33,892 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

वहीं दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 4,270 करोड़ रुपए घटकर 2,45,306 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 2,326.98 करोड़ रुपए की कमी आकर 3,78,530 करोड़ रुपए और मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,118 करोड़ रुपए घटकर

2,76,444 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Comments are closed.