मुंबई। बिग बॉस 11 अब फिनाले के बेहद नज़दीक हैं। घर के प्रतिभागियों ने बिग बॉस के टफ टास्क को पार कर अपनी जगह बना ली है, लेकिन फिनाले में कौन-कौन से प्रतिभागी शामिल होने वाले हैं। अभी इस ख़बर की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन सूत्रों की मानें तो एक प्रतिभागी का नाम फाइनल हो चुका है और वह नाम कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे का है।
ख़बर है कि शिल्पा शिंदे को फिनाले का टिकट मिल चुका है। तमाम कंट्रोवर्सी के बावजूद शिल्पा को ही सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और माना जा रहा है कि शिल्पा ने फिनाले में जगह बना ली है। ख़बर यह भी है कि उन्हें घर की नयी मुखिया का भी खिताब मिल गया है और अब उन्हें कोई भी एलिमिनेशन में शामिल नहीं किया जायेगा। बता दें कि अर्शी खान के घर से बाहर आने के बाद से ही ख़बरें आने लगी थीं कि शिल्पा शिंदे फाइनल का हिस्सा बनने जा रही हैं। शिल्पा के अलावा विकास गुप्ता का नाम भी फिनाले में फाइनल माना जा रहा है। इस ख़बर को सुनकर भले ही हिना खान को परेशानी हो और वह दुखी हो जायें, लेकिन यही सच है कि शिल्पा शिंदे ने एक मजबूत पकड़ बना ली है और वह इसकी दावेदार बन चुकी हैं कि वह शो में फिनाले का हिस्सा बनने जा रही हैं।
शुरुआत में शिल्पा को लोगों ने उतना प्यार नहीं दिया था, लेकिन कुछ दिनों में ही शिल्पा ने मजबूत पकड़ बना ली है। अब माना जा रहा है कि विकास गुप्ता या शिल्पा ही शो की विजेता होंगी।
Comments are closed.