सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया ने ही सुशांत को उनके परिवार से दूर रखा था और पूरी तरह से उनके कब्जे में था। वह उनका बैंक अकाउंट भी संभाल रही थी। यह भी बताया गया कि उनके बैंक खाते से करोड़ों रुपये निकाले गए।
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, “मैं #CBI से आग्रह करती हूं कि वह SSR के होमिसाइड केस के हर पहलू की जांच करे। पूरा देश जानता है कि यह आत्महत्या नहीं थी। #RheaChakraborty के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा के सिर्फ केस को गुमराह किया जा रहा है। इस समय पूरा सच जानने के लिए गहरी जांच की जरुरत है। .. #TruthBeTold “
https://twitter.com/SherlynChopra/status/1288339225365028869
Comments are closed.