शास्त्री ने किया द्रविड़ और ज़हीर को बाहर, चुना अपने पसंद का स्टाफ l

मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम इंडियन के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा कर दी l BCCI ने भारत अरुण को गेंदबाजी, संजय बांगर को असिस्टेंट कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है l यह सभी 2019 तक के लिए भारतीये टीम के साथ रहेंगे l यह सभी हेड कोच रवि शास्त्री के साथ काम करेंगे l 

इस नियुक्ति से साफ़ हो गया की कोच और स्टाफ के मामले मे शास्त्री और विराट की चली l वही ज़हीर और द्रविड़ को गहरा घटका लगा l साथ ही CAC जिस ने शास्त्री का चुनाव किया था उसीकी भी नहीं चली l समिति ने राहुल और ज़हीर का नाम सुझाया था l परन्तु शास्त्री ने इस कमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा की मे उनका धन्यवाद देना चाहता ह की उन्होने मुझे चुना और उस लायक समझा l टीम इंडिया का कोच होना गर्व की बात है l 

बीसीसीआई के कार्यवाहक महासचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, सीएसी ने पिछले डेढ़ महीने में बेहतरीन काम किया है। रवि शास्त्री ने सचिन, सौरव और लक्ष्मण की सदस्यता वाली सीएसी को धन्यवाद देते हुए कहा, टीम इंडिया का हेड कोच होना गर्व और सम्मान की बात है। मैं उनका इसलिए धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। ​

इसके बाद BCCI की संचालन समिति ने कहा की हेड कोच को अपना सपोर्टिंग स्टाफ चुनने  हक है l CAC का काम नाम सुझाना थानिर्णय लेना नहीं l अब यह बात भी सामने आ गई है की CAC पर COA भरी पड़ा l 

 

Comments are closed.