न्यूज़ डेस्क: सोनी सब के तेनाली रामा में रामा की चतुराई और बुद्धिमानी के किस्से दिखाये जाते हैं। यह शो अपने आगामी एपिसोड्स में एक और दिलचस्प कहानी लेकर आ रहा है। इस शो में रामा (कृष्णा भारद्वाज) की दूसरी शादी की समस्या का समाधान होने के बाद अब उसे शारदा (निया शर्मा) के सामने अपनी पवित्रता साबित करनी होगी। इसके साथ ही रामा को कई और समस्यायें भी सुलझानी हैं, जो पहले से ही कतार में हैं।
सुगंधा देवी के जाने के बाद भी, रामा को सुकून नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उसकी पत्नी शारदा, अब उससे अग्नि-परीक्षा देने के लिये कह रही है। रामा पहले से ही कुछ मामलों में उलझा हुआ है और अब शारदा के सामने अपनी पवित्रता साबित करने के चक्कर में एक और समस्या उठ खड़ी हुई है। इतना ही नहीं, शारदा ने एक कमरे में रामा के साथ सोने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जो रामा पर उसके भरोसे का टूटना दिखाता है। इन सबके बीच, रामा को अपनी बेगुनाही के सबूत ढूंढने हैं, ताकि शारदा उसे स्वीकार कर ले।
रामा अपनी पत्नी शारदा के सामने अपनी पवित्रता साबित करने के लिये अपनी चतुराई का इस्तेमाल किस तरह करेगा?
रामा की भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ”रामा को कई मामले सुलझाने हैं और साथ ही अपनी पत्नी शारदा के साथ अपने रिश्ते को भी सुधारना है। वह मुसीबत में फंस गया है और ऐसे में दर्शकों को निश्चित रूप से मनोरंजन मिलता रहेगा, क्योंकि इस शो के आगामी एपिसोड्स में ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। तेनाली रामा का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। दर्शक हमें बहुत प्यार भी दे रहे हैं, जो हमें लगातार कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित करता है।”
शारदा का किरदार अदा कर रही निया शर्मा ने कहा, ”शारदा को बहुत बुरा लग रहा है, क्योंकि रामा ने उसे अपने पति को बेचने के लिये सबक सिखाया है। हालांकि, उसके पास वापस आने के बाद, वह रामा को एक जटिल स्थिति में डाल देती है। उसकी दूसरी शादी के पूरे ड्रामे के बाद वह उससे अपनी पवित्रता साबित करने के लिये कहती है। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि दरबार के दूसरे मामलों में उलझे होने के बावजूद वह अपनी पवित्रता कैसे साबित करेगा।”
Comments are closed.