शरद यादव ने साफ़ किया अपना विचार वो क्या करेंगे

नई दिल्ली : कुछ दिनों से चल रही बिहार की सियासत अभी आज शरद यादव किआ घर तक पहुच गई l आज लालू की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह तथा पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा ने आज दिल्ली मे शरद यादव से उनके घर पर मुलाकात की और लालू द्वारा अगस्त मे आयोजित रैली मे भाग लेने का आमंत्रण दिया l

लालूप्रसाद द्वारा 27 अगस्त को पटना के गाँधी मैदान में ‘भाजापा भगाओ देश बचाओं’ रैली का आयोजन कर रहे है और इसी रैली मे शामिल होने का शरद यादव का आमंत्रण दिया गया है l क्योकि लालू पहले ही शरद यादव को अपनी पार्टी मे शामिल होने का आमंत्रण दे चुके है l शरद यादव अभी भी नितीश के फैसले से नाखुस है और उनको मनाने की कोशिस जारी है l

वही पिछले कुछ दिनों से चल रही बातों पर की शरद यादव अपनी नई पार्टी बनायेंगे या लालू की पार्टी मे जायेंगे उस का जवाब खुद आज शरद यादव ने दिया l उन्होनें कहा की पिछले विधानसभा चुनाव मे जनता ने जो जनादेश दिया था वो पिछले सरकार को मिला था और उस गठबंधन के टूटने का अफ़सोस है l साथ ही उन्होने कहा की वो कोई पार्टी नहीं बना रहे है और न ही किसी पार्टी मे शामिल हिने जा रहे है l   

 

 

Comments are closed.