शरद गुट ने पार्टी पर अपना दवा ठोका

नई दिल्ली: जनता दल का झगडा अब अपने चरम पर पहुचता दिख रहा है l शरद यादव के समर्थन वाले नेताओं ने चुनाव आयोग मे अपने गुट को असली जनता दल बताते हुए पार्टी के चुनाव चिन्ह और आवंटन कार्यालय पर भी दावा किया है l शरद यादव के समर्थको का यह कदम तब आया जब के सी त्यागी का पत्र का यह जवाब माना जा रहा है , जिस मे शरद से लालू यादव की रैली मे शामिल नहीं होने की हिदायत दी गई है l 

इसका सीधा अर्थ है की अगर शरद यादव लालू की रैली मे जाते है तो उनके उपर करवाई करते हुए पार्टी से निकला जा सकता है l त्यागी ने कहा की इस रैली मे शामिल होने का मतलब है की शरद यादव खुद ही पार्टी छोडने वाले है l शरद समर्थकों का दावा है की 14 राज्यों के अद्याक्ष उनके साथ है और उनका कहना है किन शरद पार्टी के संस्थापक सदस्य है और उनको हटाना संभव नहीं है l 

 

 

 

Comments are closed.