न्यूज़ डेस्क :शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी के खिलाफ अब खुल कर मोर्चा खोल दिया है l जहा वो खुद पटना से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे है वही अपनी पत्नी को सपा से टिकेट दिला कर अब एक तरीका से राजनाथ सिंह के खिलाफ खुद चुनाव लडने आ गए है l चुनावी मौसम में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आवाजाही का सिलसिला जारी है और हर रोज नई खबर आ रही है।
इस बीच आज शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। लखनऊ में डिंपल यादव की मौजूदगी में पूनम सपा में शामिल हुईं। पूनम के सपा में शामिल होते ही एलान हो गया कि वह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगी। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने पूनम के लखनऊ से लड़ने का एलान किया। साथ ही उन्होंने अपील की कि कांग्रेस यहां से कोई उम्मीदवार न उतारे। राजनाथ ने यहां आज ही नामांकन दाखिल किया है। अब वह भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ ताल ठोकेंगी। पूनम के लखनऊ सीट से लड़ने की चर्चा पहले ही खबरों में थी। आज इसपर मुहर भी लग गई।
Comments are closed.