न्यूज़ डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले सपा ने कांग्रेस के राज्यसभा के पूर्व सभापति श्याम लाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव को मैदान में उतारा है l वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी शालिनी सोमवार शाम सपा में शामिल होने के कुछ ही देर बाद गठबंधन की प्रत्याशी घोषित हो गई l
सोमवार को प्रेसवार्ता में अखिलेश अपने साथ शालिनी यादव को लेकर आए , यही पर लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी सिंह कुशवाहा ने भी अपनी प्रत्याशा से संबंधित कागजात लेते हुए आय और बताया कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और अब चुनाव लड़ने की बजाय केवल अखिलेश का समर्थन करेंगे l इसके अलावा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर यादव ने कहा कि भाजपा के लोग संतुलित संतुलन खो जा रहे हैं l
Comments are closed.