शक्ति कपूर सेट पर आज भी महसूस करते हैं इनसिक्यॉरिटी -शूटिंग से पहले हो जाते है नर्वस

मुंबई। बालीवुड के विलेन अभिनेता शक्ति कपूर कहते हैं कि आज भी वह सेट पर शूटिंग से पहले नर्वस रहते हैं और काम को लेकर बहुत ज्यादा इनसिक्यॉरिटी की भावना रहती है। अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘रंगीला राजा’ के प्रमोशन ने जुटे हैं। इस फिल्म में सालों बाद वह गोविंदा के साथ नजर आएंगे। इस मौके पर शक्ति कपूर ने फिल्म के अलावा कई और मामलों में बात की। शक्ति कपूर कहते हैं, ‘मैं बहुत ज्यादा इनसिक्यॉर आदमी हूं। कई बार तो मुझे रात भर नींद नहीं आती कि कहीं सेट पर लेट तो नहीं हो जाऊंगा। अभी ज्यादा असुरक्षा की भावना है क्योंकि मैंने उन लोगों के साथ काम किया है, जो समय को बहुत महत्व देते रहे हैं। साउथ में जब प्रियदर्शन के साथ काम किया तो उनका 7 बजे सुबह का पहला शॉट 7:15 को शुरू हो जाता है, पहला शॉट होने के बाद वह ब्रेकफास्ट का ब्रेक होता था। मैं ऐसे स्कूल से हूं, जहां से जीतेन्द्र और अमिताभ बच्चन जैसे महान लोग हैं, यह लोग कभी लेट नहीं होते हैं।’

सालों बाद गोविंदा के साथ वापसी पर शक्ति कपूर कहते हैं, ‘दर्शक गोविंदा के साथ मेरे पुराने मैजिक की उम्मीद कर सकते हैं। इस बार हम और भी ज्यादा जोश के साथ नजर आएंगे। दोनों में एक साथ काम करने की सालों की भूख थी, जिसे हमने फिल्म रंगीला राजा में पूरा किया है। न गोविंदा थकते हैं और न मैं थकता हूं। कैमरा देखते ही मेरा एनर्जी लेवल बढ़ जाता है और जब कैमरे के साथ गोविंदा को देखता हूं तो यह जोश दुगना हो जाता है, मुझे लगता है जब गोविंदा मुझे देखते होंगे तो उनका जोश भी बढ़ता होगा। इस फिल्म में गोविंदा-शक्ति कपूर की जोड़ी दर्शकों को किसी भी मामले में निराश नहीं करेगी।’ शक्ति कपूर आगे कहते हैं, ‘मैं काम को लेकर इतना ज्यादा असुरक्षित महसूस करता हूं कि मुझे आज भी रात में सोते समय झटका लगता है, जब शूट किए जा चुके किसी सीन को लेकर कोई नया आइडिया आता है कि यह लाइन जोड़ता तो सीन कहां से कहां पहुंचता, शूटिंग के दौरान हर ऐक्टर थोड़ा नर्वस भी हो जाता है। मैंने कई और ऐक्टर्स से बात की तो पता चला यह सबके साथ होता है।’

Comments are closed.