मुंबई। अगर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स जैसे शाहरुख़ खान व सलमान खान डांस फ्लोर पर साथ डांस कर रहे हों तो वो शादी खास होगी ही। हम बात कर रहे हैं सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन की जो मंगलवार देर रात तक चला। रिसेप्शन के बाद पार्टी थी जिसमें बॉलीवुड सितारे मौजूद थे। इस खास मौके पर सलमान और शाहरुख़ न सिर्फ मौजूद थे बल्कि दोनों ने जमकर साथ में डांस भी किया।
जी हां, मंगलवार देर रात तक चले रिसेप्शन में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नजर आए। लग रहा था मानो पूरा बॉलीवुड सोनम कपूर के रिसेप्शन में उमड़ पड़ा हो। खास बात यह रही कि, देर रात रिसेप्शन में पहुंचे सलमान और शाहरुख़ ने समा बांध दिया। डीजे चल रहा था और मशहूर सिंगर मीका सुपरहिट सॉन्ग्स को आवाज दे रहे थे। इस बीच शाहरुख़ व सलमान पहुंचे और उन्होंने डांस फ्लोर पर कब्जा कर लिया। दोनों ने सुपरहिट सॉन्ग्स पर डांस किया। यही नहीं, इस खास अवसर पर अनिल कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, सोनम कपूर भी मौजूद थे।
रणवीर सिंह के बारे में यह बात जगजाहिर है कि वे बहुत एक्टिव हैं और कुछ न कुछ अलग जरूर कर जाते हैं। इस दौरान भी रणवीर सिंह ने वहां मौजूद आनंद आहूजा को उठाकर गोल गोल घुमाया। इसके बाद अनिल कपूर ने सबके साथ डांस किया। टन टना टन टन टन टारा, कोई मिल गया, जानम समझा करो, मुझसे शादी करोगी, बचना ए हसीनो जैसे सुपरहिट सॉन्ग पर डांस किया। इस अवसर पर सलमान खान भी मीका के साथ सुर से सुर मिल रहे थे।
Comments are closed.