नई दिल्ली: ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ बनाने वाले डायरेक्टर श्री नारायण सिंह ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इस बार वे अक्षय कुमार के साथ नहीं बल्कि शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाएंगे. अक्षय कुमार के साथ उनकी ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ सुपरहिट फिल्म रही थी. फिल्म को टी-सीरीज और कृअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर बनाएंगे. जब इस इश स्क्रिप्ट को शाहिद कपूर को सुनाया गया तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी. डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह का कहना है, “कमीने, जब वी मेट, हैदर और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों से शाहिद कपूर बतौर एक्टर अपना लोहा मनवा चुके हैं. उनकी स्टार वैल्यू भी है और मैं उनके साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”
फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा कहती हैं, “हमें श्रीनारायण के साथ टॉयलेट…बनाकर बहुत मजा आया था. बतौर फिल्ममेकर हम उनकी क्षमताओं पर यकीन करते हैं. शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री के योग्य कलाकार हैं और वे इस रोल के साथ जस्टिस कर सकेंगे.” टी-सीरीज के भूषण कुमार ने भी श्रीनारायण सिंह और शाहिद कपूर के कॉम्बिनेशन को बेहतीन बताया है. ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ देसी तेवरों वाली मैसेज और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन थी. देखना यह होगा कि श्रीनारायण की अगली डोज कैसी होगी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.