नहीं रहे शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र अजीत

बाजपुर(ऊधमसिंह नगर) : शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के पौत्र अजीत पाल सिंह (46 वर्ष) का सोमवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह भगत सिंह के भाई राजेंद्र सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह के बड़े बेटे थे। तीसरी पीढ़ी के अगुवा के निधन पर श्रद्धांजलि देने लोगों की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों के अनुसार छह नवंबर की सुबह अजीत पाल सिंह को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें दीनदयाल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया। उसके बाद राममूर्ति मेडिकल कालेज अस्पताल बरेली ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हार्ट का ऑपरेशन कर दो स्टंट डाल दिए। 10 नवंबर को वह घर आ गए।

सोमवार की देर रात वह जनता फार्म स्थित घर पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनकी सांसे थम गईं। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे माता हरेंद्र कौर भाई विश्वजीत व सर्वजीत, दो बेटे अनमोल (19 ) कर्णवीर (17) पत्नी मंदीप कौर आदि रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

News Source: jagran.com

Comments are closed.