ट्रम्प के फैसले से सात हज़ार भारतीयों को हो सकता है खतरा

एजेंसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ओबामा के फैसले को पलट दिया है जिस फैसले में  अवैध रूप से देश में दाखिल बच्चों को छुट देना था l इसमे ऐसे बच्चों को वर्क परमिट जरी करने की व्येवस्था थी l ट्रम्प के इस फैसले से भारत के सात हज़ार लोगों को प्रभावित होने की सम्भावना है l अमेरिकी मीडिया में छपे खबर के मुताबिक ट्रम्प ने ‘डिफर्ड एक्श्न फॉर चिल्ड्रेन एराइवल’ (डीएसीए) नामक कार्यक्रम को खत्म करने का फैसला किया है। 

 

सूत्रों किआ हवाले से खबर है की अटर्नी जनरल जेफ़ सेसन ने कांग्रस में पक्ष रखते हुए कहा की आव्रजन कानून का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी विधायिका की नहीं है बल्कि यह जिम्मेदारी कार्यपालिका की है l उनके इसी तर्क के आधार पर ट्रम्प ने यह फैसला लेने का निर्णय किया है l उन्होने कहा की राष्ट्रपति जानते है की कांग्रस को आशंका है l ऐसे मे वाइट हाउस ने राष्ट्रपति के आदेश को लागु करने का फैसला किया है l वही आशा है की वाइट हाउस इस आशय की जानकारी मंगलवार को जरी कर सकती है l  

 

Comments are closed.