अलीगढ़ । अलीगढ़ के हरदुआगंज के गांव सिकन्दरपुर माछुआ में एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां तेजवीर सिंह के घर में सभी सात परिजन बेहोश मिले हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
सुबह चारा न मिलने पर घर में बंधे पशु शोर करने लगे। काफी देर तक कोई परिजन न दिखने और पशुओं का शोर बंद न होने पर पड़ोसी आ गए। घर में सभी परिजन सत्यवती, राजबाला, पूनम सिंह, तेजवीर सिंह, अतुल कुमार, राजू सिंह, अभय कुमार के बेहोश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही सभी लोगों को अस्पताल लेकर आया गया जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जैसे ही डॉक्टर उन्हें उन लोगों से बात करने की इजाजत देते हैं तो उनकी बेहोशी की वजह का पता लग सकेगा।
News Source: jagran.com
Comments are closed.