फिल्म 2.0 के सीक्वल के बारे में बोले शंकर

मुंबई। शुक्रवार को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0, साल 2010 में आई रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर और रोबोट की सीक्वल है। मुंबई में हाल ही में आयोजित एक फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान 2.0 के डायरेक्टर शंकर ने फिल्म के बारे में कई रोचक बातें बताई। इस दौरान जब शंकर से 2.0 के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल तभी बनेगा जब उसमें रजनीकांत काम करेंगे। शंकर ने कहा कि वह चिट्टी के रोल के लिए रजनीकांत के अलावा किसी और को सोच भी नहीं सकते।

उन्होंने यह भी कहा कि 3.0 तभी बनाई जा सकती है, जब इसके लिए एक सही और दिलचस्प स्क्रिप्ट मिले। शंकर ने कहा कि उनके लिए इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण नहीं है। उनका मुख्य उद्देश्य चिट्टी के जरिए लोगों का मनोरंजन करना है, क्योंकि चिट्ठी हूं सभी उम्र के लोग पसंद करते हैं। शंकर ने कहा कि वे चाहते हैं कि सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन जैसा अपने देश में भी रोबो नाम का एक सुपर हीरो हो। गौरतलब है कि रिलीज से पहले ही बंपर बुकिंग एडवांस के चलते 2.0 में 100 करोड़ के क्लब को छू लिया है। उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दे कि 600 करोड़ की बजट वाली यह फिल्म भारत में बनने वाली अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैकसन भी लीड रोल में है।

Comments are closed.