नई दिल्ली । यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की हालत गंभीर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से ये जानकारी मिली है। ब्रेन हेमरेज के बाद से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती नारायण दत्त तिवारी को तेज बुखार और निमोनिया के चलते आइसीयू में शिफ्ट किया है।
#Delhi: Former UP and Uttarakhand CM Narayan Datt Tiwari shifted to ICU of Max Hospital, Saket due to high fever & pneumonia.
— ANI (@ANI) October 26, 2017
पिछले महीने एनडी तिवारी को ब्रेन हैमरेज के बाद दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काफी वक्त से नारायण दत्त तिवारी की तबीयत नासाज चल रही थी। बृहस्पतिवार को तेज बुखार और निमोनिया के चलते उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि राजनीतिक करियर में एनडी तिवारी काफी विवादों से भरे रहे हैं। चाहे फिर वो रोहित का मामला हो, या फिर एक सीडी का मामला, जिस वजह से पूरे देश में बवाल मचा गया था।
इसे पहले सितंबर महीने में एनडी तिवारी को ब्रेन हैमरेज का स्ट्रोक आया था। ब्रेन हैमरेज गंभीर बीमारियों की श्रेणी में आता है। इस बीमारी से फिलहाल नारायण दत्त तिवारी जूझ रहे हैं।
News Source: jagran.com
Comments are closed.