किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब पूरी तरह से दुरुस्त हैं सेलेना गोमेज

नई दिल्ली: 25 वर्षीय हॉलीवुड सिंगर सेलिना गोमेज़ काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर रहीं, फिर सितंबर में अचानक उन्होंने अपने किडनी ट्रांसप्लांट की खबर सुनाकर फैन्स को चौका दिया था. अब सेलेना गोमेज का कहना है कि ट्रांसप्लांट से उनके गुर्दे पूरी तरह ठीक हो गए हैं और वह अपना जीवन बचाने का श्रेय अपनी दोस्त फ्रांसिया रैसा को देती हैं, जिन्होंने अपने गुर्दे उन्हें दान दिए. वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ल्यूपस जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहीं पॉप स्टार ने ‘द टूडे शो’ के साथ साक्षात्कार में कहा, “यह जीवन और मृत्यु के समान था.”

इससे पहले सेलेना (25) ने खुलासा किया था कि उनकी दोस्त फ्रांसिया रैसा ने गुप्त ऑपरेशन के दौरान उन्हें गुर्दे दान दिए.

चिकित्सा के बाद से अपने पहली साक्षात्कार में गोमेज ने कहा, “मेरे गुर्दे अब सही हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह महसूस कर रही हैं कि उनका जीवन फ्रांसिया ने बचाया? गायिका ने कहा, “उन्होंने ही बचाया है.”

गोमेज ने 14 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ यह खबर साझा की थी, जिसमें उनके साथ रैसा भी थीं.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.