गुड़गांव : शहर में लगातार बढ़ रही स्नैचिंग की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को शहर के अलग-अलग एरिया में स्नैचिंग की दो वारदातें सामने आई है।
दोनों वारदातों में से एक जगह बाइकर्स ने महिला से उसका मोबाइल छीन लिया, तो दूसरी जगह एक युवक से मारपीट कर हजारों की नगदी लूट ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस दोनों वारदात एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सेक्टर 47 के ऊर्जा टावर की रहने वाली ललिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली है एवं यहां एनआईआईटी में काम करती है। 27 सितंबर की शाम सेक्टर 38 से अपने घर के लिए पैदल जा रही थी।
इसी बीच बाइक से आए दो युवकों ने उससे उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी जगह गांव गाडौली खुर्द के निकट कादीपुर गांव निवासी रामजीवन ने बताया कि 27 सितंबर की शाम वह गांव की ओर जा रहे थे।
इस दौरान बाइक पर आए तीन युवकों ने उनका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनसे 5000 रुपए कैश व मोबाइल छीन कर भाग गए। दोनों मामले में पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.