खुफिया विभाग के इनपुट पर दिल्ली में हाई अलर्ट, इस इलाके में छिपे हैं 3 आतंकी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस और आसियान सम्मेलन से पहले जामा मस्जिद इलाके में तीन पाक प्रशिक्षित आतंकियों के छिपे होने के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के इनपुट के बाद से दिल्ली को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद

पुरानी दिल्ली के 150 होटलों में तलाशी अभियान चलाए जाने के साथ ही सड़कों पर पिकेट लगाकर जगह-जगह वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। कुछ दिनों पहले चांदनी महल इलाके के होटल में जम्मू-कश्मीर के तीन संदिग्धों के छिपे होने की सूचना भी सामने आई थी।

अधिकारियों की विशेष बैठक

दिल्ली पुलिस पहाड़गंज, दरियागंज, चांदनी चौक व जामिया नगर के होटलों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आइबी के इनपुट के बाद रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई।

विशेष नजर रखने का निर्देश

बैठक में विशेष आयुक्त और संयुक्त आयुक्त को विशेष सतर्कता बरतने सहित पुलिस उपायुक्तों को सभी थाना क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान गणतंत्र दिवस तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। हालांकि देर रात तक किसी संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।

आतंकियों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से मिल रहे दिशानिर्देश

मालूम हो कि आइबी को खुफिया इनपुट मिला है कि गणतंत्र दिवस व आसियान सम्मेलन के मद्देनजर आतंकी संगठन दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आइबी ने कॉल इंटरसेप्ट के बाद दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी अफगान मूल के हैं और उन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग भी दी गई है। वे पश्तो भाषा में बात करते हैं।

आतंकी संगठनों के निशाने पर दिल्ली 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पहले से आतंकी संगठनों के निशाने पर है। भारत द्वारा आतंक के खिलाफ पाकिस्तान को करारा जवाब देने से आतंकी संगठनों के आका बदला लेने की नीयत से दिल्ली पर हमला करने का मंसूबा पाले बैठे हैं। दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह सतर्क हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा कड़ी

अधिकारियों ने यह भी बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर वीवीआइपी इलाकों के अलावा रेलवे स्टेशन, मेट्रो, बस अड्डे, बाजार व अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। सड़कों व सार्वजनिक स्थल पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

News Source :- www.jagran.com

 

Comments are closed.