न्यूज़ डेस्क : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार को हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस गुप्त मीटिंग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी हैरानी में डाल दिया और आज यानि रविवार को वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार पवार सीएम ठाकरे से उनके सरकारी आवास पर मिले और यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इस मुलाकात में किस मुद्दे पर चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों की अनलॉकिंग प्रक्रिया और राज्य में कोविड-19 जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक होटल में मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने किसी भी तरह की अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया था।
फडणवीस ने कहा कि संजय राउत जी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए हम दोनों के बीच मीटिंग हुई थी। बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।
वहीं संजय राउत ने भी मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं और हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं।
Comments are closed.