न्यूज़ डेस्क : अनुभवी पीआर प्रोफेशनल्स द्वारा नई प्रतिभाओं को उद्योग के लिए तैयार करने के लिए स्थापित अग्रणी इंस्टीट्यूट, स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस एंड रेप्युटेशन (स्कोर) ने आज अपने पूर्णकालिक ऑनलाईन कार्यक्रम के लिए प्रवेश की घोषणा की। 10 माह का कार्यक्रम – पोस्ट ग्रेजुएशन इन पब्लिक रिलेशंस लाईट (पीजीपीआर लाईट) उन ग्रेजुएट्स के लिए उत्तम है, जो पब्लिक रिलेशंस एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में एक मजबूत आधार पाना चाहते हैं। यह कोर्स 14 अगस्त, 2020 से शुरू होगा।
प्रतिदिन आठ घंटे अध्ययन करने का इच्छुक कोई भी ग्रेजुएट इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। पीजीपीआर लाईट, अच्छे नेटवर्क कनेक्शन वाले विद्यार्थी को अपने घर पर सुरक्षित बैठकर एक संभावनाशील क्षेत्र में पोस्टग्रेजुएशन करने का अवसर देगा और यह कोर्स करने के लिए उन्हें कहीं भी नहीं जाना पड़ेगा। पब्लिक रिलेशंस कंसल्टैंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीआरसीएआई) द्वारा समर्थित यह कोर्स उन लोगों के लिए भी है, जिन्हें काम करने का अनुभव है और जो पीआर कंसल्टैंसीज़ या कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में आकर एक विश्वसनीय सर्टिफिकेशन के साथ अपने सीवी को अपग्रेड करना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम्युनिकेशन के व्यवसाय में एंट्री लेवल पर प्रतिभा की मौजूदा कमी को पूरा करना है। यह 350 से ज्यादा सत्रों में संचालित होगा तथा उद्योग में अनुभवी हस्तियां 30 से ज्यादा मास्टरक्लास लेंगी। इसमें व्यापक शोध एवं लेखन में प्रशिक्षण, 10 से अधिक अभियानों की पहुंच, डिजिटल एवं मेनस्ट्रीम पब्लिक रिलेशंस तकनीकों के साथ कुल 36 कोर्स कवर किए जाएंगे। कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थी 2021 में नौकरियों के बाजार में प्रवेश कर सकेंगे और उन्हें स्कोर के मजबूत एलुमनी नेटवर्क का संपर्क मिलेगा।
स्कोर के पीजीपीआर लाईट की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं: रेडी फॉर पीआर: यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पब्लिक रिलेशंस एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में करियर शुरू करने के लिए तैयार करता है, जिससे वो एक बेहतरीन प्रोफेशनल बन सकें।
स्टडी रिमोटली: विद्यार्थी पूरा कार्यक्रम घर पर बैठकर पूरा कर सकेंगे। उन्हें इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक लैपटॉप एवं कैमरा की जरूरत होगी।
म्जबूत सिलेबस: कार्यक्रम में स्कोर के फ्लैगशिप कार्यक्रम का लेटेस्ट करिकुलम, फ्लैगशिप कार्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ सहयोगात्मक लर्निंग तथा दर्जनों पीआर एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन लीडर्स द्वारा लर्निंग का अवसर मिलेगा।
पीआरसीएआई एन्डॉर्स्ड सर्टिफिकेट: जो विद्यार्थी सफलतापूर्वक कार्यक्रम पूरा करेंगे, उन्हें पब्लिक रिलेशंस एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में पीआरसीएआई द्वारा एन्डॉर्स किया गया पीजी सर्टिफिकेट मिलेगा। यह भारत में पीआर में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन है।
शुल्कः
पीजीपीआर लाईट – 1.6 लाख रु. + जीएसटी (1.5 लाख रु. + जीएसटी उन विद्यार्थियों के लिए, जो 30 जुलाई से पहले एडमिशन लेंगे)
समय: 10 माह – 14 अगस्त 2020 से 15 जून 2021।
हेमंत गौले, डीन, स्कोर ने कहा, ‘‘कम्युनिकेशन के व्यवसाय को अच्छी तरह से तैयार रहने वाले एवं समर्पित प्रोफेशनल्स की जरूरत है, जिनकी योग्यताएं विविध हों, ताकि वो मार्केटिंग के जटिल मामलों को सम्हाल सकें। स्कोर के पीआरजीआर लाईट कार्यक्रम इस जरूरत को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं तथा विद्यार्थियों को किफायती निवेश के साथ सीखने व खुद को अपस्किल करने का अवसर देते हैं। पीजीपीआर लाईट के प्रतिभागी रिमोट लर्निंग की अपार शक्ति का लाभ उठाकर एक साल में ही खुद के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन कर सकते हैं।’’
यह कार्यक्रम कम्युनिकेशन उद्योग में अनेक चुनौतीपूर्ण एवं प्रतिष्ठित भूमिकाओं की संभावनाएं खोल देगा और विद्यार्थी को श्रेष्ठ कैम्पेंस का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। इच्छुक विद्यार्थी स्कोर की वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को एक लिखित परीक्षा एवं वर्चुअल इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है और चयनित विद्यार्थियों की सूची की घोषणा 10 अगस्त को या फिर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के 72 घंटों के अंदर की जाएगी।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.scoreindia.org पर जाएं या 9811572673 पर कॉल करें या फिर TalkToUs@scoreindia.org पर ईमेल करें।
Comments are closed.