एलएनसीटी में विज्ञानं प्रदर्शनी एवं साइंस मॉडल एग्जीबिशन
इंदौर 20 जनवरी | जब भी विज्ञान की बात होती है लोगों के मस्तिष्क में अविष्कार की बात घुमने लगती है ,विज्ञान प्रकृति की हर वस्तु में विद्यमान है जब निज्ञान का अविष्कार नहीं हुवा था मनुष्य का जीवन पशु के सामान था , विज्ञान ने मानव जीवन को कितना सरल बना दिया है या विज्ञान से मानव जीवन को और कितना सरल बनाया जा सकता है ये आज लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर में प्रतिभा फाउंडेशन भोपाल के सहयोग से विज्ञानं प्रदर्शनी एवं साइंस मॉडल एग्जीबिशन में देखने को मिला |
विद्यार्थियों ने वर्किंग और नॉन वार्किंग मॉडल्स की मदद से जल संरक्षण और उर्जा संरक्षण का संदेश दिया। इस प्रदर्शनी एवं साइंस मॉडल एग्जीबिशन में इंदौर , उज्जैन एवं देवास जिलों सत्तर स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इसमें 150 से अधिक मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं। मॉडल एग्जीबिशन के लिए ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन और जलशक्ति यह तीन थीम्स रखी गई ।इसमें विद्यार्थियों ने वेस्ट टू बेस्ट, वृक्षारोपण, जलप्रबंधन, वायु प्रदूषण, रासायनिक प्रक्रियाएं जैसे विज्ञान आधारित मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति राजीव गाँधी तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ .सुनील कुमार गुप्ता ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। विज्ञान मेला एक ऐसी स्पर्धा है जिसमें प्रतिस्पर्धी अपनी-अपनी विज्ञान परियोजना को प्रस्तुत करते हैं। विज्ञान मेले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अभिरुचि पैदा करने एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गए मॉडल आधुनिक भारत की उज्जवल तस्वीर को प्रस्तुत करते हैँ। उन्होंने विज्ञान मॉडलों का भी निरीक्षण किया और छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी ली।
एल एन सी टी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस इंदौर के एम् डी श्री सुप्रभात चौकसे ने इस अवसर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया । इस विज्ञानं प्रदर्शनी एवं साइंस मॉडल एग्जीबिशन में प्रथम पुरुस्कार गवर्मेंट स्कुल ऑफ़ एक्सीलेंस उज्जैन (31,000 नगद )को प्रदान किया गया. द्वीतीय पुरुस्कार के विजेता सेंट अर्नोल्ड स्कुल इंदौर (21000 नगद) रहे। तृतीय पुरुस्कार गवर्मेंट एक्सीलेंस बाल विनय मंदिर इंदौर (11000 नगद ) को प्रदान किया गया | सभी छात्रों को प्रशंषा पत्र भी दिए गए |
इस अवसर पर श्री सुप्रभात चैकसे ने अथितियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. श्री सुप्रभात चौकसे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है जो उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने की और प्रेरित करता है। वे विज्ञानं और संस्कृति पर आधारित अपने ऊर्जावान विचारों को प्रस्तुत कर न केवल अपने कौशल को सिद्ध कर सकते है बल्कि दूसरे के ज्ञान एवं अनुभवों को आसानी से आत्मसात भी कर सकते हैं . समारोह में संस्थान की डायरेक्टर डॉ संध्या चौकसे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया
Comments are closed.