नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने एक बार फिर जस्टिस केएम जोसेफ का नाम केंद्र सरकार को भेजने को लेकर फैसला स्थगित कर दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अभी तक जस्टिस जोसेफ को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
जस्टिस केएम जोसेफ फिलहाल, उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश हैं। कोलेजियम ने इससे पहले सरकार से जस्टिस जोसेफ की सुप्रीम में नियुक्ति की सिफारिश की थी। लेकिन केंद्र ने जस्टिस जोसेफ की फाइल लौटाते हुए इस फैसले पर दोबारा विचार करने की बात कही थी।
कोलेजियम में शामिल मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की बुधवार को बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में जस्टिस जोसेफ के नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इस तरह एक बार फिर जस्टिस जोसेफ का नाम केंद्र सरकार को भेजने को लेकर फैसला टल गया।
Comments are closed.