एकमुश्त बड़ी जमाराशि पर SBI ने दो माह में दूसरी बार बढ़ाई ब्याज दर

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने दो माह से भी कम समय में दूसरी बार एकमुश्त बड़ी जमाराशि पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ रुपये से ऊपर की एकमुश्त जमा पर ब्याज दर को 1.4% तक बढ़ा दिया गया है.

बैंक ने इससे पहले नवंबर में इसे बढ़ाकर एक प्रतिशत तक कर दिया था. बदली हुई ब्याज दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. अब एक वर्ष से 455 दिन तक की जमा पर बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाकर 6.25% कर दिया है जो पहले 5.25% थी. इसी प्रकार दो वर्ष से 10 वर्ष तक की जमा पर ब्याज दर को 5.25% से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया गया है.

इसके अलावा 180 दिन से 210 दिन की जमा पर ब्याज दर 4.85% से बढ़ाकर 6.25% कर दी गई है.

Comments are closed.