सऊदी अरब ने सोमवार(4 जून) को महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की शुरूआत की. आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि सोमवार(4 जून) महिलाओं के पहले समूह को ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए. एजेंसी ने कहा कि यातायात महानिदेशालय ने यहां मान्याप्राप्त अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंसों को सऊदी लाइसेंसों से बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश है जहां महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. 24 जून को यह प्रतिबंध उठाए जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. यह कदम रूढ़िवादी देश को आधुनिक बनाने के लिए युवराज मुहम्मद बिन सलमान के उदारीकरण अभियान के तहत उठाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सरकारी बयान में यातायात विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अल बसमी के हवाले से कहा गया था कि देश में महिलाओं के गाड़ी चलाना शुरू करने के लिए सभी आवश्यकताएं पूरी कर ली गई हैं. सितंबर 2017 में शाही आदेश में महिला के गाड़ी चलाने पर लगी दशकों पुरानी रोक को खत्म करने का ऐलान किया गया था.
Comments are closed.